ईपीएफ पर मिलेगा 8.75 फीसद ब्याज

नई दिल्ली। सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2013-14 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.75 फीसद ब्याज देने के ईपीएफओ के फैसले को मंजूरी दे दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 13 जनवरी को ब्याज दर में एक चौथाई फीसद की बढ़ोतरी का फैसला किया था। इसका फायदा संगठन के पांच करोड़ से ज्यादा अंशधारकों को मिलेगा। 2012-13 में ईपीएफ पर 8.5 फीसद ब्याज दिया गया था।

By Edited By: Publish:Wed, 05 Mar 2014 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 05 Mar 2014 10:27 PM (IST)
ईपीएफ पर मिलेगा 8.75 फीसद ब्याज

नई दिल्ली। सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2013-14 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.75 फीसद ब्याज देने के ईपीएफओ के फैसले को मंजूरी दे दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 13 जनवरी को ब्याज दर में एक चौथाई फीसद की बढ़ोतरी का फैसला किया था। इसका फायदा संगठन के पांच करोड़ से ज्यादा अंशधारकों को मिलेगा। 2012-13 में ईपीएफ पर 8.5 फीसद ब्याज दिया गया था।

वित्त मंत्रालय ने ईपीएफओ के फैसले को हरी झंडी दिखाई है। अब बढ़े ब्याज की रकम अंशधारकों के खाते में भेजी जा सकेगी। ईपीएफओ ने चालू वित्त वर्ष में 25,048.55 करोड़ रुपये की आय का अनुमान जताया है। 8.75 फीसद की दर से ब्याज भुगतान करने पर 25,005.41 करोड़ रुपये की रकम खर्च होगी। इसके बाद भी संगठन के पास 43.14 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम बचेगी।

पढ़े: पेंशन स्कीम में अपना पूरा हिस्सा नहीं दे रही सरकार

70 हजार ने निकाली पीएफ खाते में जमा से ज्यादा रकम

अब सबको मिलेगा परमानेंट पीएफ एकाउंट नंबर!

chat bot
आपका साथी