Bal Shramik Vidya Yojana: मजदूरी नहीं, शिक्षा की ओर बढ़ेंगे कदम! सरकार देगी 14400 रुपये तक की आर्थिक मदद

देश के नागरिकों के उत्थान और कल्याण के लिए सरकार नई-नई योजनाओं को लाती रहती है। ये सरकारी योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती हैं। इस आर्टिकल में यूपी की योगी सरकार की उस योजना की जानकारी दे रहे हैं जिसमें गरीब बच्चों को हर साल 14400 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।दरअसल हम यहां श्रमिक विद्या योजना की बात कर रहे हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Publish:Sun, 11 Feb 2024 11:07 AM (IST) Updated:Sun, 11 Feb 2024 11:07 AM (IST)
Bal Shramik Vidya Yojana: मजदूरी नहीं, शिक्षा की ओर बढ़ेंगे कदम! सरकार देगी 14400 रुपये तक की आर्थिक मदद
मजदूरी नहीं, शिक्षा की ओर बढ़ेंगे कदम! सरकार करेगी आर्थिक मदद

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश के नागरिकों के उत्थान और कल्याण के लिए सरकार नई-नई योजनाओं को लाती रहती है। ये सरकारी योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती हैं।

इस आर्टिकल में यूपी की योगी सरकार की उस योजना की जानकारी दे रहे हैं, जिसमें गरीब बच्चों को हर साल 14400 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

किस योजना में मिल रही 14400 रुपये की आर्थिक मदद 

दरअसल, हम यहां श्रमिक विद्या योजना की बात कर रहे हैं। यूपी सरकार की यह योजना खासकर गरीब बच्चों के उत्थान के लिए लाई गई है।

इस योजना में लड़कों को हर महीने 1000 रुपये और लड़कियों को 1200 रुपये दिए जाते हैं। श्रमिक विद्या योजना का उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। इस तरह एक वर्ष में लाभार्थी के खाते में 14400 रुपये तक की अधिकतम राशि सरकार की ओर से भेजी जाती है।

कौन-से लोग ले सकते हैं योजना का लाभ

8 से 18 आयु वर्ग के कामकाजी बच्चे/किशोर-किशोरी जो की संगठित या असंगठित क्षेत्र में कार्य कर अपने परिवार की आय में वृद्धि में सहयोग कर रहे हैं, योजना का लाभ ले सकते हैं।

इसमें कृषि, गैर कृषि, स्वरोजगार, गृह आधारित प्रतिष्ठान, घरेलू कार्य व किसी प्रकार का भी अन्य श्रम शामिल है।

योजना से जुड़ी जरूरी बातें

इस योजना का लाभ इन पांच कैटेगरी में आने वाले बच्चों को ही मिलेगा-

ऐसे परिवार जहां- माता या पिता या दोनों की मृत्यु हो चुकी हो| माता या पिता या दोनों स्थाई रूप से विकलांग हो महिला या माता/पिता की मुखिया हो| माता या पिता या दोनों स्थाई किसी गंभीर असाध्य रोग से ग्रसित हो| भूमिहीन परिवार

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड पैन कार्ड निवास प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी पढ़ेंः PM Vishwakarma Yojana: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार करेगी आपकी मदद, बिना गारंटी ऐसे मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन

श्रमिक विद्या योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले यूपी सरकार के बाल श्रमिक विद्या योजना पोर्टल (https://www.bsvy.in/) पर आना होगा। अब ऑनलाइन आवेदन के लिए (https://www.bsvy.in/Home/SignUp) पर साइन-अप आना होगा। यहां लाभार्थी के अभिभावक या कोई दूसरा व्यक्ति अपनी जानकारी दे सकता है। नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड की जानकारियां देने के बाद यूजर बनाएं पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड आईडी पासवर्ड के साथ अकाउंट लॉग-इन कर मांगी गई जानकारियों को भर कर सबमिट करना होगा।

योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो https://www.bsvy.in/Home/ApplicationSearch पर रजिस्टर्ड आईडी खोज सकते हैं।

नोट- इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए (https://www.bsvy.in/Home/Index#DVAboutUS) पर विजिट कर सकते हैं।

 

chat bot
आपका साथी