स्टील उत्पादों पर 2018 तक लग सकती है सेफगार्ड ड्यूटी

चीन जैसे देशों के सस्ते स्टील से घरेलू उद्योग को बचाने के लिए सरकार कुछ स्टील उत्पादों पर 20 फीसद तक सेफगार्ड ड्यूटी मार्च 2018 तक लागू कर सकती है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 28 Mar 2016 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 28 Mar 2016 10:19 PM (IST)
स्टील उत्पादों पर 2018 तक लग सकती है सेफगार्ड ड्यूटी

नई दिल्ली। चीन जैसे देशों के सस्ते स्टील से घरेलू उद्योग को बचाने के लिए सरकार कुछ स्टील उत्पादों पर 20 फीसद तक सेफगार्ड ड्यूटी मार्च 2018 तक लागू कर सकती है।

बोर्ड ऑफ सेफगा‌र्ड्स की पिछले सप्ताह हुई बैठक में प्रतिबंधात्मक ड्यूटी लगाने की वित्त मंत्रालय को सिफारिश की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय जल्दी ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर देगा। मौजूदा सेफगार्ड ड्यूटी 31 मार्च को समाप्त हो रही है।

अधिकारी के अनुसार बोर्ड ने सुझाव दिया है कि ड्यूटी को इस तरह से लगाया जाना चाहिए जिससे किसी अंतरराष्ट्रीय प्रावधान का उल्लंघन न हो। एक अन्य सूत्र ने कहा है कि न्यूनतम आयात शुल्क (एमआइपी) और सेफगार्ड ड्यूटी एक साथ नहीं लगाई जा सकती है। सरकार ने सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के बाद फरवरी में 173 स्टील उत्पादों के लिए न्यूनतम आयात शुल्क 341 डॉलर से 752 डॉलर प्रति टन तय तय किया था।

सरकार की मदद से स्टील उद्योग के हालात सुधरे- मिस्त्री

chat bot
आपका साथी