सोने की कीमतें हुई 30,000 रुपये के पार, चांदी में भी आई तेजी

गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 05:44 PM (IST)
सोने की कीमतें हुई 30,000 रुपये के पार, चांदी में भी आई तेजी
सोने की कीमतें हुई 30,000 रुपये के पार, चांदी में भी आई तेजी

नई दिल्ली (पीटीआई)। मजबूत वैश्विक संकेत और स्थानीय मांग में आई तेजी के चलते गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। सोने के भाव 300 रुपये बढ़कर 30050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी के दाम भी 40,000 के पार हो गई हैं। चांदी आद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माओं की मांग के तेजी के समर्थन से 900 रुपये बढ़कर 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

फेडरल रिजर्व की ओर से जुलाई मीटिंग के मिनट्स से पता चला है कि पॉलिसी मेकर्स ने अमेरिकी ब्याज दरों को बरकरार रखने के पक्ष में वोट डाला है। इससे निवेशकों के बीच सोने में निवेश करने की धारणा हन गई है। अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में गिरावट के चलते वैश्विक बाजार में गोल्ड के प्रति आकर्षण बढ़ा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में गोल्ड की कीमतें 0.43 फीसद की बढ़त के साथ 1288.30 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 0.12 फीसद की बढ़त के साथ 17.12 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 300 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30050 रुपये और 29900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते सत्र में सोने की कीमतों में 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, गिन्नी की कीमतें 24500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बरकरार हैं।

चांदी तैयार की कीमतें 900 रुपये उछलकर 40200 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 935 रुपये की बढ़त के साथ 39300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। चांदी के सिक्कों के दाम 1000 रुपये की तेजी के साथ 73000 लिवाल और 74000 प्रति सैंकड़ा बिकवाल हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी