सोना फिसला, मगर चांदी और चमकी

बुधवार को स्थानीय सराफा बाजार में सोने का दाम 130 रुपए कम हुआ जबकि चांदी के दामों में 90 रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोत्तरी हुई है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Wed, 15 Jun 2016 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jun 2016 09:32 PM (IST)
सोना फिसला, मगर चांदी और चमकी

नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेश में नरमी को देखते हुए मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं ने सोने में मांग घटा दी। इस वजह से बुधवार को स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 130 रुपये फिसलकर 29 हजार 670 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। इससे पहले सोने में लगातार छह सत्रों के दौरान 770 रुपये की तेजी दर्ज हुई थी। पीली धातु के उलट औद्योगिक यूनिटों व सिक्का बनाने वालों के समर्थन से चांदी में बढ़त जारी रही। इस दिन चांदी 90 रुपये सुधरकर 41 हजार 350 रुपये प्रति किलो हो गई। बीते दिन भी यह सफेद धातु 260 रुपये उछली थी।

पढ़ें - सराफा बाजार काण्ड की निष्पक्ष हो जाँच

यहां सोना आभूषण के भाव 130 रुपये कमजोर होकर 29 हजार 520 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। वहीं, आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये चमककर 23 हजार 100 रुपये पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 352 रुपये के फायदे में 41 हजार 510 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 70000-71000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत बंद हुआ।

chat bot
आपका साथी