Move to Jagran APP

सराफा बाजार काण्ड की निष्पक्ष हो जाँच

झाँसी : दो दिन पहले सराफा बा़जार में ़िजला उद्योग केन्द्र के सहयोग से स्वर्णकार संघ एवं व्यापार मण्ड

By Edited By: Published: Sat, 11 Jun 2016 12:41 AM (IST)Updated: Sat, 11 Jun 2016 12:41 AM (IST)

झाँसी : दो दिन पहले सराफा बा़जार में ़िजला उद्योग केन्द्र के सहयोग से स्वर्णकार संघ एवं व्यापार मण्डल द्वारा हस्तशिल्पियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर लगने वाले कैम्प के टेण्ट को लेकर हुए विवाद में आज सराफा व्यापारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले। दूसरे पक्ष द्वारा डकैती और रंगदारी माँगने की धाराओं को गलत बताते हुए निष्पक्ष जाँच की माँग की।

loksabha election banner

नगर स्वर्णकार संघ का प्रतिनिधि मण्डल उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के ़िजला महामन्त्री राघव वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी से मिला। ज्ञापन देकर बताया कि कैम्प वहीं पर लगाया जा रहा था, जहाँ पर हमेशा कैम्प व सभा होती है। इसके बाद भी दूसरे व्यापारियों ने कैम्प का टेण्ट उखाड़ दिया और फायरिंग की। इसके बाद उलटा डकैती और रंगदारी माँगने का मु़कदमा लिखा दिया। इस पर एसएसपी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वही कार्यवाही होगी, जो सही होगा। उन्होंने कहा कि विवेचना में अगर धाराएं गलत पायी जाएगी, तो उनको हटा दिया जाएगा। इस दौरान प्रेमनारायण सोनी, दिव्य नारायण सोनी, रक्कू वर्मा, विनोद सोनी, जीतेन्द्र सोनी, राजू सिंगार, शोभाराम आदि उपस्थित रहे। नीरज वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

6 जुआरी, एक सटोरिया पकड़ा

झाँसी : नवाबाद पुलिस ने तालपुरा स्थित फोसा देवी मन्दिर के चबूतरा पर जुआ खेलते हुए सदर बा़जार के बंगला नम्बर 51 के आउट हाउस में रहने वाले राजू, खिरकपट्टी निवासी मनीष वाल्मीकि, चन्दन, रवि कुमार व नरेन्द्र कुशवाहा व तालपुरा निवासी दीपक अहिरवार को पकड़ लिया। जुआ फड़ से 6 ह़जार रुपए व तलाशी में 27 ह़जार रुपए के साथ ही ताश के पत्ते बरामद किये। प्रेमनगर पुलिस ने सट्टा की पर्ची व 1400 रुपए के साथ इमाम बाड़ा निवासी अनीस को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

सीढ़ी से गिरी युवती की हालत गम्भीर

झाँसी : थाना प्रेमनगर के नगरा निवासी कुलदीप की 22 वर्षीय पत्नी मनीषा आज घर के नीचे से ऊपर पानी लेकर जा रही थी। सीढ़ी पर पैर फिसलने से वह नीचे गिर गयी, जिससे उसको गम्भीर चोट आ गयी। उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल

झाँसी : मोहनगढ़ (टीकमगढ़) निवासी जयप्रकाश अवस्थी का 17 वर्षीय पुत्र प्रशान्त अवस्थी आज सुबह 9 बजे बाइक से टीकमगढ़ से घर की ओर आ रहा था कि रास्ते में ग्राम गौर के पास एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे प्रशान्त घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया है।

संविदा स़फाई कर्मियों की भर्ती की जाये

झाँसी : अखिल भारतीय स्वच्छकार असोसिएशन ने ़िजलाध्यक्ष अशोक प्याल के नेतृत्व में मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन मण्डलायुक्त को दिया। 9 सूत्रीय माँगों को पूरा करने के साथ ही 40 ह़जार संविदा स़फाई कर्मियों की भर्ती पर विशेष ़जोर दिया।

स़फाई कर्मचारी नगर निगम में एकत्र हुए और पैदल मण्डलायुक्त कार्यालय पहुँचे। ज्ञापन में बताया कि संविदा स़फाई कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा हुए कई साल बीत गये, लेकिन आज तक उनकी भर्ती नहीं की गयी। नगर निगम में नियमित स़फाई कर्मचारी दम्पति में से किसी एक के सेवाकाल में मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित को नौकरी पर नहीं लिया जाता है। जबकि कर्मचारी की मृत्यु अत्यधिक गन्दगी के कार्य से उत्पन्न बीमारियों के कारण हो जाती है। 1996 से लेकर 2001 तक के मध्य लगे सभी विभागों के दैनिक श्रमिकों को नियमित किया गया, लेकिन इस लाभ से स़फाई कर्मचारियों को वंचित रखा जा रहा है। इस दौरान सियाराम महरौलिया, बालकृष्ण गाँचले, रमेश प्याल, प्रीतम कडेरे, सुरेश, ओमप्रकाश, नरेश डागौर, राजेश, सोनू सारवान, रवि डागौर, सरमन महन्त, रामभरोसी, ऋष्रिा भारती आदि उपस्थित रहे। हरिशंकर वाल्मीकि ने संचालन व राजेश पथरौड़ ने आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.