सोना फिर हुआ सस्ता, कमजोर मांग का दिखा असर

चांदी भी शुक्रवार के कारोबार में 100 रुपए गिरकर 40,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 03:36 PM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 10:49 AM (IST)
सोना फिर हुआ सस्ता, कमजोर मांग का दिखा असर
सोना फिर हुआ सस्ता, कमजोर मांग का दिखा असर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। दिल्ली सर्राफा बाजार में एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार के कारोबार में सोना 190 रुपए टूटकर 32,210 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। सोने की कीमतों में आई इस गिरावट की वजह कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग को माना जा रहा है।

सोन की तरह चांदी की कीमतों में भी दिखी गिरावट: सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट का रुख देखने को मिला है। चांदी भी शुक्रवार के कारोबार में 100 रुपए गिरकर 40,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई।

क्या कहना है व्यापारियों का?

व्यापारियों का कहना है कि कमजोर वैश्विक रुझानों ने करेंसी बास्केट के मुकाबले ऊंचे डॉलर ने सोने के सेफ हैवन की छवि को कमजोर करते हुए निवेशकों के सेंटिमेंट को कमजोर भी किया है। इसके अलावा, मौजूदा स्तर पर ज्वैलर्स और खुदरा विक्रेताओं की मांग में आई गिरावट ने भी भाव को प्रभावित किया है।

वैश्विक स्तर पर सोने का हाल: वहीं अगर वैश्विक स्तर की बात की जाए तो न्यूयॉर्क में सोना 0.48 फीसद की गिरावट के साथ 1,316.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.27 फीसद फिसलकर 16.47 डॉलर प्रति औंस रही है।

राजधानी दिल्ली में सोने का हाल: वहीं अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 190 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 32,210 रुपए प्रति दस ग्राम और 32,060 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

chat bot
आपका साथी