सोना 660 रुपये उछला, साल की सबसे बड़ी बढ़त

सोने में लगातार पांच सत्रों से जारी गिरावट शनिवार को थम गई। आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स की ओर से जोरदार मांग के बीच स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 660 रुपये उछलकर 26 हजार 810 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 06:34 PM (IST)
सोना 660 रुपये उछला, साल की सबसे बड़ी बढ़त

नई दिल्ली । सोने में लगातार पांच सत्रों से जारी गिरावट शनिवार को थम गई। आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स की ओर से जोरदार मांग के बीच स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 660 रुपये उछलकर 26 हजार 810 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। यह सोने में इस साल की सबसे बड़ी छलांग है। बीते पांच सत्रों में इसमें 1100 रुपये की चपत लगी थी। इसी प्रकार औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी भी 1200 रुपये उछल गई। यह सफेद धातु 35 हजार 800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2.1 फीसद चढ़कर 1136.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी इसका असर दिखाई पड़ा, जहां मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं ने इसमें नए सिरे से लिवाली की।

सोने में गिरावट का दौर जारी, 250 रुपए टूटकर 26,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा

यहां सोना आभूषण के भाव 660 रुपये चमककर 26 हजार 660 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये सुधरकर 22 हजार 300 रुपये की हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 70 रुपये गंवाकर 34 हजार 575 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 1000 रुपये उछलकर 50000-51000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।

नहीं थम रहा गिरावट का दौर, और फिसले सोना-चांदी

chat bot
आपका साथी