सोना खरीदना हुआ महंगा, ज्वैलर्स की तेज खरीदारी से बढ़े दाम

चांदी भी शनिवार को 320 रुपए मजबूत होकर 39,530 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sat, 03 Mar 2018 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 03 Mar 2018 05:52 PM (IST)
सोना खरीदना हुआ महंगा, ज्वैलर्स की तेज खरीदारी से बढ़े दाम
सोना खरीदना हुआ महंगा, ज्वैलर्स की तेज खरीदारी से बढ़े दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में सुधार देखने को मिला। शनिवार के कारोबार में सोना 140 रुपए बढ़कर 31,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। सोने की कीमतों में आई यह तेजी मजबूत वैश्विक संकेत और घरेलू बाजार में स्थानीय जौहरियों की ओर से तेज खरीदारी के चलते देखने को मिली है।

सोने की ही तरह चांदी में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी भी शनिवार को 320 रुपए मजबूत होकर 39,530 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। चांदी की कीमतों में तेजी की वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही। वहीं बुलियन व्यापारियों ने इसके लिए विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि डॉलर में कमजोरी ने सोने की मांग को सुरक्षित निवेश के रूप से सुरक्षित रखा है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.43 फीसद की तेजी के साथ 1322.60 औंस प्रति डॉलर और चांदी 0.27 फीसद की तेजी के साथ 16.51 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके अलावा वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की तेज मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की गई खरीदारी ने भी कीमतों को समर्थन दिया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 140 रुपए की तेजी के साथ 31,500 और 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसके पहले लगातार दो कारोबारी सत्रों में सोने की कीमतों में 490 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति पीस आठ ग्राम पर बरकरार रहे हैं।

chat bot
आपका साथी