Gold Rate on 28 Jan: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव

Gold Rate on 28 Jan चांदी में मंगलवार को 657 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से अब चांदी का भाव 47870 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 04:22 PM (IST)
Gold Rate on 28 Jan: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव
Gold Rate on 28 Jan: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने में 162 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से अब सोने का भाव 41,294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, भाव में यह गिरावट रुपये में मजबूती के चलते देखने को मिली है। गौरतलब है कि सोना सोमवार को 41,456 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

सोने की तरह की चांदी के भाव में भी मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में मंगलवार को 657 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से अब चांदी का भाव 47,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि चांदी सोमवार को 48,527 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में गिरावट के चलते चांदी के भाव में यह कमी दर्ज की गई है।

एचडीफएसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सौने के दाम में भी मंगलवार को 162 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि रुपये में मजबूती के चलते यह गिरावट दर्ज की गई है। पटेल ने कहा कि रुपये का हाजिर भाव मंगलवार को एक डॉलर की तुलना में 11 पैसे मजबूत होकर ट्रेंड कर रहा था। 

भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एक डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 71.37 पर ट्रेंड कर रहा था। 

वहीं, वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोने और चांदी दोनों में ही गिरावट देखने को मिली है। सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,579 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

chat bot
आपका साथी