Gold Price on 1 Jan: सोने के वायदा भाव में मामूली तेजी, चांदी की कीमतों में भी वृद्धि; जानें क्या हो गए हैं रेट

सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में शुक्रवार को मामूली तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 1119 बजे फरवरी 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 49 रुपये यानी 0.10 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 50200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 11:38 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 11:50 AM (IST)
Gold Price on 1 Jan: सोने के वायदा भाव में मामूली तेजी, चांदी की कीमतों में भी वृद्धि; जानें क्या हो गए हैं रेट
सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में तेजी का रुख रहा।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में शुक्रवार को मामूली तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:19 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 49 रुपये यानी 0.10 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 50,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का दाम 50,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। साल के पहले कारोबारी सत्र में सोना 50,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला था और बाद में इसमें और तेजी देखने को मिली।  

(यह भी पढ़ेंः EPF Alert! EPFO ने शुरू किया EPF खातों में ब्याज क्रेडिट करना, घर बैठे ऐसे चेक करें अपना PF Balance)

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:20 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 118 रुपये यानी 0.17 फीसद की तेजी के साथ 68,223 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 68,105 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।  

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव (Gold Price in International Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 1.70 डॉलर यानी 0.09 फीसद की तेजी के साथ 1,895.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने की कीमत 0.31 डॉलर यानी 0.02 फीसद की बढ़त के साथ 1,898.67 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in Global Market)

कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.16 डॉलर यानी 0.61 फीसद की गिरावट के साथ 26.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड रही। हालांकि, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 26.40 डॉलर पर सपाट रही। 

(यह भी पढ़ेंः निवेश को लेकर अपनाएं ये चार फॉर्मूला, जोखिम एवं अस्थिरता के बावजूद बेहतर रिटर्न प्राप्त करने में मिलेगी मदद)

chat bot
आपका साथी