Gold Rate on 29 April: जारी है सोने की वायदा कीमतों में गिरावट, जानिए क्या हो गए हैं भाव

Gold Price सोने की वैश्विक हाजिर कीमत 0.03 फीसद या 0.57 डॉलर की बढ़त के साथ 1708.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 08:04 AM (IST)
Gold Rate on 29 April: जारी है सोने की वायदा कीमतों में गिरावट, जानिए क्या हो गए हैं भाव
Gold Rate on 29 April: जारी है सोने की वायदा कीमतों में गिरावट, जानिए क्या हो गए हैं भाव

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वायदा बाजार में बुधवार को भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है। बुधवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.23 फीसद या 106 रुपये की गिरावट के साथ 45,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव बुधवार शाम एमसीएक्स पर 0.30 फीसद या 137 रुपये की गिरावट के साथ 46,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। लॉकडाउन के कारण भारत में सोने-चांदी के हाजिर बाजार बुधवार को भी बंद रहे हैं। 

वहीं,  चांदी की वायदा कीमतों में बुधवार शाम बढ़त देखने को मिल रही थी। बुधवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.91 फीसद या 386 रुपये की बढ़त के साथ 42,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा पांच मई 2020 की चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो यह बुधवार शाम एमसीएक्स पर 0.98 फीसद या 409 रुपये की बढ़त के साथ 42,121 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वैश्विक बाजार में बुधवार शाम सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही थी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार शाम सोने की वैश्विक हाजिर कीमत 0.03 फीसद या 0.57 डॉलर की बढ़त के साथ 1,708.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी के हाजिर भाव की बात करें, तो यह बुधवार शाम 0.45 फीसद या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 15.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर बुधवार शाम 0.07 फीसद या 1.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1723.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। 

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के अतिरिक्त कीमती धातुओं की बात करें, तो बुधवार शाम प्लेटीनम का हाजिर भाव 1.30 फीसद या 10.03 डॉलर की बढ़त के साथ 782.39 डॉलर प्रति औंस पर और पेलैडियम का हाजिर भाव 2.25 फीसद या 43.09 डॉलर के उछाल के साथ 1958.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

chat bot
आपका साथी