Gold Rate: इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव, जानिए क्या चल रहे हैं रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 999 गुणवत्ता यानी 24 कैरेट सोने का भाव 51018 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। (PC Pexels)

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 05:20 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 09:29 AM (IST)
Gold Rate: इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव, जानिए क्या चल रहे हैं रेट
Gold Rate: इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव, जानिए क्या चल रहे हैं रेट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने और चांदी की कीमतों में इस सप्ताह जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कोरोनावायरस के नए मामलों में तेजी और शेयर बाजारों में करेक्शन की वजह से निवेशकों ने सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने में निवेश किया। इससे सोने की कीमतों में इस सप्ताह तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक इस सप्ताह 24 कैरेट सोने के मूल्य में कुल-मिलाकर 423 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। वहीं, इसी अवधि में चांदी की कीमत में 407 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त रही। 

आइए देखते हैं सोने और चांदी के दाम में किस दिन कितनी तेजी या कमी दर्ज की गईः 

7 सितंबर, 2020 (सोमवार): इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 999 गुणवत्ता यानी 24 कैरेट सोने का भाव 51,018 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर चांदी की कीमत 65,017 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। 

8 सितंबर, 2020 (मंगलवार): हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 57 रुपये की तेजी के साथ 51,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। दूसरी ओर चांदी 192 रुपये सस्ती होकर 64,825 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रह गई। 

9 सितंबर, 2020 (बुधवार): 999 गुणवत्ता वाले यानी 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price) बुधवार को 24 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 51,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। वहीं, चांदी की कीमत 278 रुपये की गिरावट के साथ 64,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। 

10 सितंबर, 2020 (बृहस्पतिवार): इस हफ्ते के चौथे कारोबारी सत्र में सोने के दाम में 425 रुपये की अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। इस तरह बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 51,476 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। दूसरी ओर चांदी की कीमत भी 1541 रुपये चढ़कर 66,091 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

11 सितंबर, 2020 (शुक्रवार): इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत में 35 रुपये की मामूली गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही सोने का दाम 51,441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। वहीं, चांदी की कीमत 667 रुपये की भाव कमी के साथ 65,424 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।  

chat bot
आपका साथी