सोना और फिसला, चांदी सुधरी

विदेश में कमजोरी के बीच आभूषण निर्माताओं और निवेशकों ने सोने में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे सत्र में इसकी कीमतों में गिरावट आई। यह पीली धातु 50 रुपये और फिसलकर 27 हजार 275 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Fri, 29 May 2015 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 06:51 PM (IST)
सोना और फिसला, चांदी सुधरी

नई दिल्ली। विदेश में कमजोरी के बीच आभूषण निर्माताओं और निवेशकों ने सोने में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे सत्र में इसकी कीमतों में गिरावट आई। यह पीली धातु 50 रुपये और फिसलकर 27 हजार 275 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। यह सोने का तीन हफ्ते का निचला स्तर है। बीते तीन सत्रों में भी यह 150 रुपये टूटा था। इसके उलट औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी 210 रुपये सुधरकर 38 हजार 750 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना टूटकर 1,187.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा।

यहां सोना आभूषण के भाव 50 रुपये के नुकसान में 27 हजार 125 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 700 रुपये पर यथावत रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 80 रुपये के लाभ में 38 हजार 375 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 56000-57000 रुपये प्रति सैकड़ा पर सपाट बंद हुआ।

chat bot
आपका साथी