Gold Price on 4 Feb: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट, जानें क्या चल रहे हैं भाव

Gold Price on 4 Feb सोने एवं चांदी की हाजिर कीमत में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के मूल्य में 322 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। सोने के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 07:25 AM (IST)
Gold Price on 4 Feb: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट, जानें क्या चल रहे हैं भाव
सोने एवं चांदी की हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली।

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने एवं चांदी की हाजिर कीमत में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के मूल्य में 322 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे सोने का भाव 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इस तरह सोने के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत में 972 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली। इस तरह चांदी की कीमत 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 68,142 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

(यह भी पढ़ेंः विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी बने, टॉप 10 में बॉलीवुड शामिल)  

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''वैश्विक स्तर पर सोने के दाम और रुपये के मूल्य में गिरावट से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 322 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। सोने का भाव में लगातार चौथे दिन कमी देखने को मिली।''

मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 72.90 के स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजार की बात की जाए तो सोने का मूल्य गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। दूसरी ओर चांदी की कीमत 26.61 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट रही। 

सोने का वायदा भाव (Gold Futures Price)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव 410 रुपये यानी 0.86 फीसद की गिरावट के साथ 47,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।  इसमें 31 लॉट के लिए कारोबार हुआ। दूसरी ओर अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का रेट 461 रुपये यानी 0.96 फीसद की गिरावट के साथ 47,355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसमें 13,643 लॉट के लिए बिजनेस हुआ। 

दूसरी ओर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,136 रुपये यानी 1.66 फीसद की गिरावट के साथ 67,429 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इसमें 12,856 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

(यह भी पढ़ेंः Jan Dhan Account: खाताधारकों को मिलते हैं कई सरकारी योजनाओं के लाभ, जानिए कैसे खुलवा सकते हैं अकाउंट)

chat bot
आपका साथी