Gold Price Today: सोने के वायदा भाव में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानें क्या रह गई हैं कीमतें

Gold Price Today घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी 2021 में डिलिवरी वाले सोने के भाव में 28 रुपये की गिरावट देखने को मिली।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 11:09 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 11:39 AM (IST)
Gold Price Today: सोने के वायदा भाव में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानें क्या रह गई हैं कीमतें
वायदा बाजार में सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:36 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 28 रुपये यानी 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 50,053 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का दाम 50,081 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम आठ रुपये यानी 0.02 फीसद की भाव कमी के साथ 50,101 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 50,109 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। 

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:30 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 171 रुपये यानी 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 66,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2021 में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,871 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, मई 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 45 रुपये यानी 0.07 फीसद की तेजी के साथ 67,739 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पहले मंगलवार को मई, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 67,694 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का दाम (Gold Price in Global Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 0.50 डॉलर यानी 0.03 फीसद की तेजी के साथ 1,870.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हाजिर बाजार में सोने का भाव 5.76 डॉलर यानी 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 1,866.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in International Market)

कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.08 डॉलर यानी 0.33 फीसद की गिरावट के साथ 25.45 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.51 फीसद की तेजी के साथ 25.32 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। 

chat bot
आपका साथी