Gold Price on 11 Oct: हफ्ते के पहले दिन सस्‍ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

Gold Rate Today on 11 October कमजोर अंतरराष्‍ट्रीय संकेतों के कारण देश में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। आपको बता दें कि शुक्रवार को हाजिर बाजार में सोने की कीमत 46097 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

By Manish MishraEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:49 AM (IST)
Gold Price on 11 Oct: हफ्ते के पहले दिन सस्‍ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी
Gold declines Rs 59; silver tumbles Rs 196 (PC: pixabay)

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। Gold Rate on 11 October: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोमवार यानी 11 अक्‍टूबर को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। दिल्‍ली में सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता हुआ और यह सर्राफा बाजार में 46,038 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के अनुसार, कमजोर अंतरराष्‍ट्रीय संकेतों के कारण देश में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 46,097 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

सोने के साथ-साथ सोमवार को चांदी की चमक भी फीकी पड़ी। हाजिर बाजार में चांदी के दाम में प्रति किलोग्राम 196 रुपये की कमी आई और यह 60,369 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में दिल्‍ली में चांदी 60,565 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर बंद हुई थी।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह 1,756 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी भी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ 22.59 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती नजर आई।

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोने के हाजिर कारोबार में कमजोरी देखी गई क्‍योंकि सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय कमोडिटीज एक्‍सचेंजों पर इसका कारोबार गिरावट के साथ 1,756 डॉलर प्रति औंस पर किया जा रहा था।

सोमवार को वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मांग कम होने के कारण सटोरियों ने गोल्‍ड में अपनी पोजीशन घटाई जिससे एमसीएक्‍स पर सोने के वायदा भाव में 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई और यह 46,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया।

विश्‍लेषकों की मानें तो एमसीएक्‍स पर सोने का वायदा कारोबार करने वालों ने अपनी पोजीशन घटाई, जिसके परिणामस्‍वरूप सोने के वायदा भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली।

chat bot
आपका साथी