Gold Rate on 15 Oct: लगातार तीसरे दिन सस्‍ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट; जानें क्या हो गए हैं भाव

Gold Rate on 15 Oct वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 1901 डॉलर प्रति औंस पर रह गया। वहीं चांदी की कीमत 24.18 डॉलर प्रति औंस पर रह गई।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 04:45 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 07:54 AM (IST)
Gold Rate on 15 Oct: लगातार तीसरे दिन सस्‍ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट; जानें क्या हो गए हैं भाव
मांग में कमी की वजह से लगातार तीसरे दिन सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली। (PC: Pexels)

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने की कीमतों में गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में 32 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही दिल्ली में सोने का भाव 51,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। सिक्योरिटीज के मुताबिक मांग में कमी की वजह से लगातार तीसरे दिन सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली। इससे पिछले सत्र यानी बुधवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय सोने की कीमत 51,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी।  

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत भी 626 रुपये की गिरावट के साथ 62,410 प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 63,036 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।  

(यह भी पढ़ेंः PPF-EPF-VPF और NPS: रिटायरमेंट के बाद पैसे बनाने हों, तो ये चार कर देंगे मालामाल, जानिए इसकी खासियत) 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत

वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 1,901 डॉलर प्रति औंस पर रह गया। वहीं, चांदी की कीमत 24.18 डॉलर प्रति औंस पर रह गई।  

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया, ''डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला क्योंकि निवेशकों ने सेफ हैवेन के रूप में डॉलर में निवेश किया।''

वायदा बाजार में सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 147 रुपये यानी 0.29 फीसद की गिरावट के साथ 50,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने की कीमत 50,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी इसमें 14,692 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत

वहीं, मांग में कमी से प्रतिभागियों के सौदे घटाने की वजह से गुरुवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 632 रुपये की गिरावट के साथ 60,971 प्रति किलोग्राम पर रह गई। बुधवार को दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 61,603 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

chat bot
आपका साथी