Gold Future Price Today: सोने के वायदा भाव में अच्छी-खासी गिरावट, जानें क्या रह गए दाम

Gold Future Price Today दुनियाभर के बाजार में कमजोर सेंटिमेंट से सोने के भाव में कमी दर्ज की गई।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 01:10 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 03:46 PM (IST)
Gold Future Price Today: सोने के वायदा भाव में अच्छी-खासी गिरावट, जानें क्या रह गए दाम
Gold Future Price Today: सोने के वायदा भाव में अच्छी-खासी गिरावट, जानें क्या रह गए दाम

नई दिल्ली, पीटीआइ। कमजोर वैश्विक संकेतों एवं सटोरियों की मुनाफावसूली के कारण फ्यूचर मार्केट में सोने का भाव 73 रुपये की गिरावट के साथ 43,667 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने के दाम में 73 रुपये यानी 0.17 फीसद की कटौती दर्ज की गई। इसमें 3,461 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं जून में डिलिवरी वाले सोने की कीमत में 49 रुपये यानी 0.11% की कमी दर्ज की गई और 10 ग्राम सोने का वायदा भाव 44,180 रुपये रह गया। विश्लेषकों का कहना है कि दुनियाभर के बाजार में कमजोर सेंटिमेंट से सोने के भाव में कमी दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर सोना न्यूयॉर्क में 0.08% की गिरावट के साथ 1,658.90 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है। 

चांदी की चमक बढ़ी

हालांकि, चांदी के वायदा भाव में बुधवार को तेजी देखने को मिली। MCX पर मई में डिलिवरी वाली चांदी 118 रुपये यानी 0.26 फीसद चढ़कर 46,240 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इसमें 2,818 लॉट के लिए कारोबार हुआ।   

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चमकी चांदी

इसी तरह जुलाई में डिलीवरी वाली चांदी 443 रुपये यानी 0.95% चढ़कर 47,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इसमें 16 लॉट के लिए कारोबार हुआ। कारोबारियों का कहना है कि चांदी को लेकर दुनियाभर में सकारात्मक माहौल के बीच प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाने से चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो न्यूयॉर्क में एक औंस चांदी की कीमत 0.38% की तेजी के साथ 17.02 डॉलर हो गई।  

वहीं फ्यूचर मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में भी बुधवार को 3.15% की तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर मार्च में डिलिवरी वाले क्रूड ऑयल का वायदा भाव 79 रुपये यानी 3.15 फीसद चढ़कर 2,589 रुपये प्रति बैरल हो गया। इसमें 59,838 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

chat bot
आपका साथी