Gold Price: सोने के भाव में बीते हफ्ते आई जबरदस्त गिरावट, चांदी भी हुई काफी सस्ती; जानें क्या रह गए हैं रेट

Gold Price बीते सप्ताह धनतेरस और दिवाली की धूम के बावजूद सोने एवं चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय कमी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से इस बात के संकेत मिलते हैं।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 04:50 PM (IST)
Gold Price: सोने के भाव में बीते हफ्ते आई जबरदस्त गिरावट, चांदी भी हुई काफी सस्ती; जानें क्या रह गए हैं रेट
शुक्रवार को सोने का मूल्य 147 रुपये की तेजी के साथ 50,849 रुपये प्रति 10 पर पहुंच गया। (PC:Reuters)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बीते सप्ताह धनतेरस और दिवाली की धूम के बावजूद सोने एवं चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय कमी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से इस बात के संकेत मिलते हैं। IBJA के आंकड़ों के मुताबिक नौ नवंबर से 13 नवंबर के कारोबारी सप्ताह के दौरान 999 गुणवत्ता यानी 24 कैरेट गुणवत्ता वाले सोने के दाम में कुल-मिलाकर 1,577 रुपये प्रति 10 ग्राम की जबरदस्त भाव कमी देखने को मिली। इसी अवधि में चांदी की कीमतों में 3,352 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी देखने को मिली। 

(यह भी पढ़ेंः PF Benefits: जानें नौकरी छोड़ने या बदलने पर जल्द क्यों नहीं निकालनी चाहिए पीएफ खाते में जमा रकम, जानें PF से जुड़े फायदे)  

आइए जानते हैं कि सोने एवं चांदी के दाम में किस दिन कितनी वृद्धि देखने को मिलीः 

9 नवंबर, 2020 (सोमवार): सोने का भाव सोमवार को 52,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, चांदी की कीमत 66,052 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। 

10 नवंबर, 2020 (मंगलवार): सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में सोने के दाम में 1,755 रुपये प्रति 10 ग्राम की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। इस तरह सोने का भाव 50,665 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। वहीं, चांदी की कीमत में 4,268 रुपये की जबरदस्त भाव कमी देखने को मिली। इस तरह चांदी की कीमत 61,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।  

11 नवंबर, 2020 (बुधवार): सोने के मूल्य में सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र यानी बुधवार को 43 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। इस तरह सोने का मूल्य 50,708 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी ओर चांदी की कीमत 656 रुपये की मूल्य वृद्धि के साथ 62,440 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  

12 नवंबर, 2020 (गुरुवार): सोने का दाम गुरुवार को छह रुपये की मामूली कमी के साथ 50,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 357 रुपये की बढ़त के साथ 62,797 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

13 नवंबर, 2020 (शुक्रवार): सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने का मूल्य 147 रुपये की तेजी के साथ 50,849 रुपये प्रति 10 पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत 97 रुपये की गिरावट के साथ 62,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। 

इस प्रकार पिछले पांच कारोबारी सत्र में सोने के दाम में कुल 1,571 रुपये प्रति 10 ग्राम की भाव कमी देखने को मिली। वहीं, चांदी की कीमत में 3,352 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई।  

(यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए नहीं होती है किसी दस्तावेज की जरूरत, जानें कैसे बनेगा आपका काम) 

chat bot
आपका साथी