Gold Rate on 30 December : सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी के भाव भी हुए कम

Gold Rate on 30 December वैश्विक बाजारों की बात करें तो सोना और चांदी दोनों में मामूली रूप से तेजी देखी गई।

By Manish MishraEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 04:15 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 08:43 AM (IST)
Gold Rate on 30 December : सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी के भाव भी हुए कम
Gold Rate on 30 December : सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी के भाव भी हुए कम

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। सोमवार यानी 30 दिसंबर 2019 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मांग में कमजोरी के बीच दिल्‍ली में सोना 73 रुपये की गिरावट के साथ 39,882 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबरी सत्र में सोना 39,955 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ था। दिल्‍ली में चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। इसकी कीमत 156 रुपये घटकर 47,010 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 48,066 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

वैश्विक बाजारों की बात करें तो सोना और चांदी, दोनों में मामूली रूप से तेजी देखी गई। सोना 1,513.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.87 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। 

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'सोमवार को सोने की कीमत स्थिर रहीं। वहीं, वैश्विक बाजार में यह मामूली तेजी के साथ 1,513 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। छुट्टियां होने के कारण सोना एक दायरे में कारोबार करता नजर आया।'

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमाणी ने कहा, 'सोने की कीमतों में क्रमिक रूप से बढ़ोत्‍तरी देखी जा रही है क्‍योंकि निवेशक अमेरिका और मिड्ल ईस्‍ट के बीच तनावों को देखते हुए अपने जोखिमों के विरुद्ध सोने का इस्‍तेमाल हेजिंग के लिए कर रहे हैं।'

chat bot
आपका साथी