चमके सोना और चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के बीच निवेशकों ने कीमती धातुओं में लिवाली की। इससे स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को सोना 65 रुपये सुधरकर 2

By Edited By: Publish:Wed, 09 Jul 2014 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jul 2014 08:24 PM (IST)
चमके सोना और चांदी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के बीच निवेशकों ने कीमती धातुओं में लिवाली की। इससे स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को सोना 65 रुपये सुधरकर 28 हजार 125 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसी प्रकार चांदी 200 रुपये उछलकर 45 हजार 100 रुपये प्रति किलो हो गई।

लंदन में सोना 0.5 फीसद चढ़कर 1,326.18 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी भी इतनी ही बढ़त के साथ 21.14 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा।

यहां सोना आभूषण के भाव 65 रुपये मजबूत होकर 27 हजार 925 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की तेजी के साथ 24 हजार 900 रुपये की हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 210 रुपये चढ़कर 44 हजार 935 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 79,000-80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा।

chat bot
आपका साथी