Gold Futures Price: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी में उछाल, जानिए क्या चल रहे हैं भाव

Gold Futures Price भारतीय रुपये में एक डॉलर के मुकाबले तेजी देखे जाने के कारण सोने की वायदा कीमतों में यह गिरावट देखने को मिल रही है।

By Manish MishraEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 12:55 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 09:41 PM (IST)
Gold Futures Price: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी में उछाल, जानिए क्या चल रहे हैं भाव
Gold Futures Price: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी में उछाल, जानिए क्या चल रहे हैं भाव

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने की वायदा कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। भारतीय रुपये में एक डॉलर के मुकाबले तेजी देखे जाने के कारण सोने की वायदा कीमतों में यह गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह तीन अप्रैल 2020 के सोने के वायदा भाव में 1 फीसद या 411 रुपये की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट से इसका भाव 40,752 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.57 फीसद या 237 रुपये की गिरावट के साथ 41,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गौरतलब है कि वायदा कारोबार के तहत आगे की तारीखों के लिए भाव ट्रेंड करता है। 

उधर चांदी की वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव मंगलवार सुबह 1.44 फीसद या 545 रुपये की तेजी के साथ 38,457 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

भारतीय रुपया मंगलवार को बढ़त के साथ खुला है। यह मंगलवार को 22 पैसे की बढ़त के साथ एक डॉलर के मुकाबले 76.07 के स्तर पर खुला है। गौरतलब है कि सोमवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 76.29 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, क्रूड ऑयल की बात करें, तो 20 अप्रैल 2020 के क्रूड ऑयल का वायदा भाव मंगलवार सुबह 6.56 फीसद या 119 रुपये की तेजी के साथ 1933 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

chat bot
आपका साथी