Gold Price On 24 Nov: सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, गोल्ड खरीदने का है सही समय, जानिए क्या है नया भाव

पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49618 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बिकवाली दबाव के कारण चांदी भी 1588 रुपये की गिरावट के साथ 59301 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गयी। पिछले सत्र में इका बंद भाव 60889 रुपये प्रति किग्रा था।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:29 PM (IST)
Gold Price On 24 Nov: सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, गोल्ड खरीदने का है सही समय, जानिए क्या है नया भाव
Gold Falls By Rs 1049 And Silver By Rs 1588

नई दिल्ली, पीटीआइ। वैश्विक बाजार में कमजोरी के संकेतों और रुपये की विनिमय दर में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 1,049 रुपये की गिरावट के साथ 48,569 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। 

पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,618 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बिकवाली दबाव के कारण चांदी भी 1,588 रुपये की गिरावट के साथ 59,301 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गयी। पिछले सत्र में इका बंद भाव 60,889 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हानि के साथ 1,830 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘कोविड-19 के टीके के संदर्भ में उम्मीद बढ़ने और बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभाव संभालने की तैयारियों के मद्देनजर सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।’’

chat bot
आपका साथी