और सस्ता हुआ सोना, जानिए अब कितने में मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड

सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 23 Aug 2017 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Aug 2017 03:51 PM (IST)
और सस्ता हुआ सोना, जानिए अब कितने में मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड
और सस्ता हुआ सोना, जानिए अब कितने में मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड

नई दिल्ली (जेएनएन)। सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। बुधवार के कारोबार में सोना 100 रुपए टूटकर 29,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट की प्रमुख वजह स्थानीय जौहरियों की ओर से तेज मांग और कमजोर वैश्विक रुख को माना जा रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को भी सोना 150 रुपए कमजोर हुआ था।

चांदी में दिखा सुधार: हालांकि बुधवार के कारोबार में चांदी सुधरकर 40,000 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। व्यापारियों का कहना है कि इस सप्ताह केंद्रीय बैंकरों की वार्षिक बैठक से पहले डॉलर की अन्य मुद्राओं के मुकाबले मजबूती को देखते हुए आभूषण निर्माताओं और कमजोर वैश्विक संकेतों से मांग में कमी के बीच लोकल बुलियन मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर रहा था।

वैश्विक स्तर की बात करें तो बीते दिन के कारोबार में सोना 0.53 फीसद गिरकर 1,284.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद एवं 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 100 रुपए गिरकर क्रमश: 29,700 रुपए और 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है।

हालांकि, गिन्नी के आठ ग्राम के भाव 24,500 रूपये प्रति टुकड़े पर बंद हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ चांदी 100 रुपए चढ़कर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। साथ ही साप्ताहिक आधारित डिलीवरी भी 125 रुपए बढ़कर 39,020 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। हालांकि सिक्के अपने पुराने भाव पर कारोबार करते देखे गए, जो कि 73,000 रुपए लिवाल और 74,000 रुपए बिकवाल पर बने रहे।

chat bot
आपका साथी