सोने-चांदी में गिरावट

स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को सोना 100 रुपये टूटकर 30 हजार 650 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 20 Jul 2016 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jul 2016 08:48 PM (IST)
सोने-चांदी में गिरावट

नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेश में कमजोरी के बीच आभूषण निर्माताओं और निवेशकों ने कीमती धातुओं में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को सोना 100 रुपये टूटकर 30 हजार 650 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में चांदी भी 110 रुपये लुढ़ककर 46 हजार 220 रुपये प्रति किलो हो गई। सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फिसलकर 1326.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी चपत खाकर 19.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 100 रुपये कमजोर होकर 30 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 400 रुपये पर यथावत रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 35 रुपये गंवाकर 46 हजार 765 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का अपने पिछले दिन के स्तर 73000-74000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बरकरार रहा।

सरकारी बैंकों को केंद्र से 230 अरब की मदद

भारत को तेल निर्यात करने में ईरान ने सऊदी अरब को पछाड़ा

chat bot
आपका साथी