विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा, नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

यह लगातार 16वां सप्ताह है जब देश के विदेशी मुद्रा के भंडार में इजाफा है। इससे पहले 03 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 3.68 अबर डॉलर बढ़कर 461.16 अरब डॉलर रहा था।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 09:17 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 10:12 AM (IST)
विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा, नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा, नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है, यह लगातार 16वें सप्ताह बढ़कर 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 461.21 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान आरबीआई ने सोने की खरीद की और उसका स्वर्ण भंडार बढ़ा है जबकि विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में कमी आयी है।

यह लगातार 16वां सप्ताह है जब देश के विदेशी मुद्रा के भंडार में इजाफा है। इससे पहले 03 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 3.68 अबर डॉलर बढ़कर 461.16 अरब डॉलर रहा था। केंद्रीय बैंक के अनुसार, 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 36.7 अरब डॉलर की गिरावट रही और यह 427.58 अरब डॉलर रह गयी। वहीं, स्वर्ण भंडार 43.5 अरब डॉलर बढ़कर 28.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि और विशेष आहरण अधिकार 50-50 लाख डॉलर घटकर क्रमश: 3.70 अरब डॉलर और 1.44 अरब डॉलर रह गया।

chat bot
आपका साथी