सीआईएल बोर्ड में पांच स्वतंत्र निदेशकों की दोबारा नियुक्ति

कोयला इंडिया (सीआईएल) ने सोमवार को पांच स्वतंत्र निदेशकों लोरेटा एम वास, विनोद जैन, डीसी पनग्राही, खानेंद्र पाठक, एसबी अग्निहोत्री की नियुक्ति की घोषणा की।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 01:46 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 01:46 PM (IST)
सीआईएल बोर्ड में पांच स्वतंत्र निदेशकों की दोबारा नियुक्ति
सीआईएल बोर्ड में पांच स्वतंत्र निदेशकों की दोबारा नियुक्ति
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। कोयला इंडिया (सीआईएल) ने सोमवार को पांच स्वतंत्र निदेशकों लोरेटा एम वास, विनोद जैन, डीसी पनग्राही, खानेंद्र पाठक, एसबी अग्निहोत्री की नियुक्ति की घोषणा की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोयला मंत्रालय की ओर से 17 नवंबर, 2015 को तीन साल की अवधि के लिए पांच स्वतंत्र निदेशकों को नियुक्त किया गया था। 16 नवंबर 2018 को सभी का कार्यकाल पूरा होने के बाद एक बार फिर कोयला इंडिया बोर्ड ने उन्हें नियुक्त किया है।

कोयला मंत्रालय की ओर से बताया गया है 17 नवंबर 2018 से अगले आदेश तक सभी स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति एक साल तक की अवधि के लिए की गई है।

जानकारी के मुताबिक, बोर्ड में पांच नए नियुक्तियों के बाद कुल स्वतंत्र निदेशकों की संख्या सात हो गई है। कोयला इंडिया ने हाल ही में बताया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में उसका टारगेट 652 मिलियन टन उत्पादन का था। 

chat bot
आपका साथी