फिक्की ने बताया 8 फीसद से ज्यादा की ग्रोथ के लिए कैसे कदम उठाने होंगे

फिक्की का कहना है कि 8 फीसद से ज्यादा की जीडीपी ग्रोथ हासिल करने के लिए सिस्टम में पर्याप्त तरलता बनाए जाने और फाइनेंशियल सेक्टर को मजबूत करने के लिए और कदम उठाने की जरूरत है

By Pramod Kumar Edited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 05:02 PM (IST)
फिक्की ने बताया 8 फीसद से ज्यादा की ग्रोथ के लिए कैसे कदम उठाने होंगे
फिक्की ने बताया 8 फीसद से ज्यादा की ग्रोथ के लिए कैसे कदम उठाने होंगे
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। इंडस्ट्री चैंबर फिक्की का कहना है कि 8 फीसद से ज्यादा की जीडीपी ग्रोथ हासिल करने के लिए सिस्टम में पर्याप्त तरलता बनाए जाने और फाइनेंशियल सेक्टर को मजबूत करने के लिए और कदम उठाने की जरूरत है।

फिक्की ने अपने बयान में कहा कि त्योहारी सीजन में तरलता की कमी और बढ़ती ब्याज दरें एसएमई, एमएफआई और हाउसिंग सेक्टर आदि को प्रभावित कर सकती है। एसएमई क्रेडिट का मामला सबसे जरूरी है और उसके लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने चाहिए। एसएमई सेक्टर ने कर्ज को आसान और सस्ता बनाने की मांग की है। बयान में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति देखते हुए आने वाले महीनो में आरबीआई और सरकार को इसे सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। फिक्की ने कहा कि उसने 21 सुझाव बिंदुओं वाला एक प्रस्ताव आरबीआई और सरकार को सौंपा है।

chat bot
आपका साथी