बीते हफ्ते शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण में हुई कुल 1.45 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी, TCS को हुआ सबसे अधिक फायदा

बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (M-cap) में 145194.57 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इनमें सबसे अधिक फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ। बीते हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 3.49 फीसद या 1308.39 अंक की बढ़ोत्तरी हुई।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 08:08 AM (IST)
बीते हफ्ते शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण में हुई कुल 1.45 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी, TCS को हुआ सबसे अधिक फायदा
शेयर बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC Pexels

नई दिल्ली, पीटीआइ। बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (M-cap) में 1,45,194.57 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इनमें सबसे अधिक फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ। बीते हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में 3.49 फीसद या 1,308.39 अंक की बढ़ोत्तरी हुई। बीते हफ्ते टीसीएस का एम-कैप 37,692.7 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 9,46,632.85 करोड़ रुपये पर आ गया।

बीते हफ्ते एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बाजार पूंजीकरण में 34,425.67 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 6,09,039.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एचडीएफसी (HDFC) के एम-कैप में बीते हफ्ते 25,091.57 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 3,21,430.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की बात करें, तो इसके बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 15,789.36 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह बढ़कर 15,04,587.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 14,244.15 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 2,54,574.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का बाजार पूंजीकरण बीते हफ्ते 11,053.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,58,346 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की बात करें, तो इसके बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 4,064.73 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह बढ़ंकर 4,92,243.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस (Infosys) के बाजार पूंजीकरण में भी बीते हफ्ते 2,832.51 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह 4,33,480.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वहीं, टॉप-10 में से दो कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते गिरावट दर्ज हुई। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 4,009.84 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिससे यह 2,35,871.02 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के एम-कैप में बीते हफ्ते 4,002.66 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिससे यह 2,20,553.13 करोड़ रुपये पर आ गया।

इस तरह बीते हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलाजीज रहीं।

chat bot
आपका साथी