ECLGS: बैंकों ने 44.2 लाख कारोबारियों इकाइयों के लिए 1.77 लाख करोड़ रुपये के लोन को दी मंजूरी

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि बैंकों ने तीन लाख करोड़ रुपये की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत 44.2 लाख कारोबारियों इकाइयों को 1.77 लाख करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दी है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:05 AM (IST)
ECLGS: बैंकों ने 44.2 लाख कारोबारियों इकाइयों के लिए 1.77 लाख करोड़ रुपये के लोन को दी मंजूरी
केंद्र सरकार ने मई में 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज की घोषणा की थी। (PC: Pexels)

नई दिल्ली, पीटीआइ। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि बैंकों ने तीन लाख करोड़ रुपये की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत 44.2 लाख कारोबारियों इकाइयों को 1.77 लाख करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दी है। हालांकि, 21 सितंबर तक 25.74 लाख MSME इकाइयों को 1,25,425 करोड़ रुपये के कर्ज का वितरण किया गया है। सरकार ने कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुए हालात से जूझ रहे एमएसएमई सेक्टर को राहत देने के लिए इस विशेष क्रेडिट गांरटी स्कीम की शुरुआत थी। 

(यह भी पढ़ेंः Ration Card-Aadhaar Card Linking: 30 सितंबर है राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन लिंकिंग का क्‍या है तरीका)  

केंद्र सरकार ने मई में 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज की घोषणा की थी। माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) के लिए घोषित यह क्रेडिट लाइन इस पैकेज का सबसे बड़ा हिस्सा था।  

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी ELGS के हालिया आंकड़ों में सभी 12 पब्लिक सेक्टर बैंक (PSBs), 24 निजी सेक्टर बैंक और 31 नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) की ओर से दिए गए कर्ज शामिल हैं। 

निर्मला सीतारमण कार्यालय ने एक ट्वीट कर कहा है, ''21 सितंबर, 2020 तक 100% इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत सरकारी बैंकों और निजी बैंकों ने एमएसएमई और व्यक्तियों को 1,77,353 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दी है। इनमें से 1,25,425 का वितरण पहले ही हो चुका है।''

As of 21 Sept 2020, the total amount sanctioned under the 100% Emergency Credit Line Guarantee Scheme by #PSBs and private banks to #MSMEs and individuals stands at Rs 1,77,353 crore, of which Rs 1,25,425 crore has already been disbursed. Here is the break-up: #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/jXgBsLHw78

— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) September 24, 2020

(यह भी पढ़ेंः Gold Price Today: सोने के दाम में लगातार चौथे दिन भारी गिरावट, चांदी भी हुई काफी सस्ती, जानिए आज के भाव)

chat bot
आपका साथी