ईज ऑफ डुइंज बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा, 1 दिन में हो जाएगा कंपनी का गठन

अब नए नियमों के मुताबिक किसी कंपनी का गठन एक दिन में किया जा सकेगा

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 04:36 PM (IST)
ईज ऑफ डुइंज बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा, 1 दिन में हो जाएगा कंपनी का गठन
ईज ऑफ डुइंज बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा, 1 दिन में हो जाएगा कंपनी का गठन

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया की मौजूदा नीतियों को बढ़ावा देने के लिए, मोदी सरकार अब एक नई पहल लेकर आई है जिसके अतर्गत अब कंपनी के गठन में सिर्फ एक दिन का वक्त लगा करेगा। इससे पहले कंपनी के गठन में 15 दिन का वक्त लगा करता था। इसके साथ ही सरकार की यह पहल देश में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के लिए भी काफी मददगार होगी। हमें इस बारे में ई-मुंशी (emunshe . Com) के टैक्स एक्सपर्ट अंकित गुप्ता ने जानकारी दी है।

क्या हुआ बदलाव:
इस नई योजना के साथ ही अब आवेदकों को कंपनी के नाम का अनुमोदन,निदेशक पहचान संख्या, कंपनी का निगमन प्रमाणपत्र और कंपनी का पैन एवं टैन नंबर एक दिन में मिलेगा।

स्कीम के प्रमुख फीचर:

• एसपीआईसीई फॉर्म का उपयोग करके कंपनी का निगमन (इलेक्ट्रॉनिक रुप से कंपनी के गठन का आसान पफॉर्मा)
• एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक दिन में निगमन
• इनकोर्पोरेशन के लिए फीस को 2000 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है।
• आवेदक को एक ही दिन में निगमन, पैन और टीएएन नंबर का प्रमाणपत्र मिल जाएगा।
• पहले कंपनी का गठन होने में 15 दिन का वक्त लगा करता था लेकिन अब इसे 15 दिन से घटाकर एक दिन कर दिया गया है।
• नाम, डीआईएन आवंटन और निगमन की मंजूरी पाने के लिए यह सामान्य फॉर्म है।
भारत में कंपनी के गठन के लिए क्या जरूरी:
• दो लोगों को कंपनी का निदेशक बनने का अधिकार होगा
• बिजनेस का स्थान
• क्वालीफाइड प्रोफेशनल जैसे कि चार्टेड अकाउंटेंट के हस्ताक्षर और निगमन प्रमाणन फॉर्म (Authenticate incorporation forms)
• सभी निदेशकों के डिजिटल हस्ताक्षर

यह भी पढ़ें:  स्टार्टअप की फंडिंग 50 फीसद तक गिरी, डील की संख्या भी 2014 के बाद सबसे कम रही

chat bot
आपका साथी