डॉमिनोज पिज्जा बनाने वाली कंपनी का शेयर 8 फीसदी टूटा, जानिए कारण

कंपनी के सीईओ के इस्तीफे की खबर के बाद आज जुबलियंट फूडवर्क का शेयर 8 फीसदी तक टूट गया

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 20 Sep 2016 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 20 Sep 2016 05:49 PM (IST)
डॉमिनोज पिज्जा बनाने वाली कंपनी का शेयर 8 फीसदी टूटा, जानिए कारण

नई दिल्ली: कंपनी के सीईओ के इस्तीफे की खबर के बाद आज जुबलियंट फूडवर्क का शेयर 8 फीसदी तक टूट गया। हालांकि निचले स्तर पर लौटी खरीदारी के बल पर कारोबार के अंत में शेयर 6.08 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार के कारोबार में जुबलियंट फूडवर्क का बंद स्तर 61 रुपए की गिरावट के साथ 944.15 का है। जबकि दिन के कारोबार में यह 923.50 तक लुढ़क गया। दिन के कारोबार में शेयर ने 950 का ऊपरी स्तर छुआ था।

जुबलियंट फूडवर्क ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक अजय कौल ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। समूह ने बताया कि उन्होंने यह फैसला मूल्यांकन करने और जुबलियंट भरतिया समूह के बाहर के अवसरों को देखते हुए किया है। हालांकि अजय कौल अपनी मौजूदा भूमिका का निर्वहन 31 मार्च तक करते रहेंगे। जुबलियंट फूडवर्क भारत में डॉमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स के आउटलेट का संचालन करती है। बीते माह जुबलियंट फूडवर्क ने 31.09 फीसदी की गिरावट के साथ 18.99 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था जो कि बीते साल इसी अवधि के दौरान 27.56 करोड़ था।

chat bot
आपका साथी