Dharmaj Crop Guard IPO: निवेशकों के लिए एक और मौका, खुल गया इस एग्रो केमिकल कंपनी का आईपीओ; जानें पूरी डिटेल्स

Dharmaj Crop Guard का IPO 28 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इशू के जरिए कंपनी की योजना 251.15 करोड़ रुपये जुटाने की है जिसमें 216 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2022 11:24 AM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2022 11:24 AM (IST)
Dharmaj Crop Guard IPO: निवेशकों के लिए एक और मौका, खुल गया इस एग्रो केमिकल कंपनी का आईपीओ; जानें पूरी डिटेल्स
Dharmaj Crop Guard IPO open today know full details (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप शेयर बाजार में आईपीओ में पैसा लगाते हैं, तो खबर आपके लिए है। सोमवार को एग्रो केमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) का आईपीओ खुल गया है। कंपनी का ये पब्लिक इशू 251.15 करोड़ रुपये का है।

कंपनी की ओर से दी गई जानकरी के अनुसार, ये आईपीओ 28 से 30 नवंबर 2022 तक तीन दिनों के लिए खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 216 से 237 रुपये रखा गया है। कंपनी द्वारा आईपीओ का लॉट साइज 60 शेयरों का रखा गया है और किसी भी निवेशक को आईपीओं में न्यूनतम एक लॉट या फिर 14,220 रुपये के मूल्य के शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। नवंबर में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला यह नौवां आईपीओ है।

Dharmaj Crop Guard IPO में OFS भी शामिल

कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए प्राइस बंद के ऊपरी स्तर के मुताबिक, पब्लिक इशू से 251.15 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें से 216 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू है, जबकि प्रमोटर की ओर से 14.83 लाख शेयर बेचे जा रहे हैं। प्रमोटर्स में मंजुलाबेन रमेशभाई तलविया 7.09 लाख शेयर, मुक्ताबेन जमनकुमार तलविया 6.56 लाख शेयर, दोमाडिया अर्टिबेन 87,500 शेयर और इलाबेन जगदीशभाई सवालिया 30,000 शेयर बेचेंगे।

कंपनी के द्वारा 55,000 शेयर कर्मचारियों के लिए भी रखे हैं, जो उन्हें आईपीओ प्राइस से 10 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट पर जारी किए जाएंगे।

आईपीओ का उद्देश्य

इस आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी गुजरात के सायखा में 105 करोड़ रुपये की लागत से नई फैक्ट्री स्थापित करेगी। इसके बाद बचे पैसे का इस्तेमाल कंपनी का कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

Dharmaj Crop Guard प्रोफाइल

धर्मज क्रॉप गार्ड एक एग्रो केमिकल कंपनी है, जो कि एग्रो केमिकल की बनाने, वितरण और मार्केटिंग का कार्य करती है। कंपनी का कारोबार भारत के साथ पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका में भी फैला हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय 394.20 करोड़ रुपये और मुनाफा 28.69 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें-

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार जल्द दे सकती है तोहफा, एक साथ मिलेगा 18 महीने का बकाया DA

Online Ration card के लिए घर बैठे करें आवेदन, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

 

chat bot
आपका साथी