Move to Jagran APP

Online Ration card के लिए घर बैठे करें आवेदन, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

Ration card बनवाने के लिए पहले के समय में सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब इस प्रक्रिया को आनलाइन कर दिया गया है। इस लेख में दिए गए प्रोसेस का पालन करके आप आसानी से आनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

By Abhinav ShalyaEdited By: Published: Sun, 27 Nov 2022 07:00 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2022 07:00 PM (IST)
Online Ration card के लिए घर बैठे करें आवेदन, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस
How to Apply online ration card in Hindi (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। राशन कार्ड किसी भी परिवार के लिए एक जरूरी दस्तावेज होता है। यह राशन जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजना में लाभ लेने के साथ-साथ एक जरूरी दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आइडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और कई दस्तावेज बनवाने के लिए प्रमाण के रूप में भी उपयोग किया जाता है।

loksabha election banner

पहले के समय में राशन कार्ड बनवाना काफी मुश्किल होता था। लोगों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाने के साथ- साथ इंतजार भी करना पड़ता था, लेकिन अब दौर बदल चुका है। अब आप बेहद आसान तरीके से आनलाइन ही अपना राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य के खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

Online Ration card के लिए ऐसे करें आवेदन

  • अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं, तो आपको अपने राज्य की खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx लिंक पर जाकर होम पेज पर लागिन करें।
  • इसके बाद 'एनएफएसए 2013' आवेदन पत्र पर क्लिक करें। इस पर आपको अपनी सभी जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
  • फिर आपको सभी जरूरी दस्तावेज जैसे आवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाते की कापी आदि अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको आनलाइन राशन कार्ड आवेदन की फीस भरनी होगी। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका राशन के लिए दिया हुआ आवेदन वेरिफाई होने के लिए चला जाएगा।

बता दें, सरकार ने अलग-अलग वर्गों के मुताबिक फीस निर्धारित की हुई है। वहीं, अगर आप उत्तर प्रदेश की जगह किसी अन्य राज्य जैसे बिहार में रहते हैं, तो आपको http://epds.bihar.gov.in/ पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन लागिन करना होगा। फिर आप 'एप्लाई फार आनलाइन राशन कार्ड' पर जाकर देय प्रोसेस पूरा करना होगा।

Online Ration card के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड/ वोटर आइडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • सभी परिवारजनों की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की जानकारी
  • जातिय प्रमाण पत्र

राशन कार्ड बनने के बाद सरकार की ओर से प्रति व्यक्ति के हिसाब से पांच किलो राशन निशुल्क दिया जाता है। सरकार के द्वारा अब राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-

TCS, Infosys समेत इन कंपनियों ने कराया निवेशकों का मुनाफा, इसमें हुआ 13,000 करोड़ का नुकसान 

Data Protection Bill से नहीं होगा नागरिकों की निजता का उल्लंघन, बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.