भारत की अर्थव्यवस्था पहले से बेहतर हुई: डीबीएस

डीबीएस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार में पहले के तुलना में सुधार आया है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 07:06 PM (IST)
भारत की अर्थव्यवस्था पहले से बेहतर हुई: डीबीएस
भारत की अर्थव्यवस्था पहले से बेहतर हुई: डीबीएस

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार पहले से बेहतर हुई है। डीबीएस की ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसके मुताबिक, राजनीतिक स्थिरता और सुधारों की गाड़ी पटरी पर लौटी है। डीबीएस का मानना है कि नए आर्थिक सुधार भारत की रेटिंग का आधार बन गए हैं। निवेश को लेकर भारत की रैंकिंग फिलहाल निचले पायदान पर है।

डॉयचे बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक दास ने रिपोर्ट में कहा, “हमारे विश्लेषण से यह निष्कर्ष निकलता है कि ऊंची आर्थिक वृद्धि और मामूली राजकोषीय मजबूती से मध्यम अवधि में देश के कर्ज-जीडीपी अनुपात में उल्लेखनीय सुधार होगा।”

आपको बता दें कि केवल ब्राजील और मलेशिया ही ऐसे देश हैं जिनके सकल ऋण का स्तर भारत जितना ऊंचा है। वर्ष 2016 में चीन का सकल ऋण का स्तर जीडीपी के 40 फीसद पर था।

जीएसटी विकास दर को ले जाएगा आठ फीसद के ऊपर
एक जुलाई से लागू हो रहा महत्वाकांक्षी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) भारत की मध्यावधि ग्रोथ को आठ फीसद से ऊपर ले जाने में मदद करेगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) ने यह बात कही है। वैसे, उसने देश के बैंकिंग तंत्र की सेहत पर चिंता जताई है। आइएमएफ के डिप्टी एमडी ताओ झांग ने कहा कि क्षेत्र में भारत सबसे तेजी से बढ़ती उभरती अर्थव्यवस्था है। मुद्राकोष को भरोसा है कि उसकी यह रफ्तार बनी रहेगी।

chat bot
आपका साथी