कोयला का आयात 2.59 फीसद कम हुआ

जनवरी 2017 में आयातित कोयले पर भारत की निर्भरता 2.59 प्रतिशत कम हो गई है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 05:14 PM (IST)
कोयला का आयात 2.59 फीसद कम हुआ
कोयला का आयात 2.59 फीसद कम हुआ

नई दिल्ली: बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 में आयातित कोयले पर भारत की निर्भरता 2.59 प्रतिशत कम हो गई है। हालांकि, वित्त वर्ष 2015 के मुकाबले आयातित कोयले पर देश की निर्भरता भी वित्तीय वर्ष 2016 में 8.2 फीसद कम हुई है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बिजली, कोयला, नई और नवीकरणीय ऊर्जा एवं खानों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने यह जानकारी साझा की थी।

अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, “आयातित कोयले के उत्पादन में वृद्धि वित्त वर्ष 2014-15 के 217.78 एमटीई से घटकर वित्त वर्ष 2015-16 में 199.88 एमटीई रह गई है।”

हालांकि, कोयला का आयात कोयले के घरेलू उत्पादन पर पूरी तरह निर्भर नहीं है। यह अन्य कारकों पर भी निर्भर करता है जैसे कि आयातित कोयले पर डिजाइन किए गए बिजली संयंत्र और आवश्यक ग्रेड के कोकिंग कोल की अपर्याप्त उपलब्धता। मंत्री ने कहा कि बिजली क्षेत्र को कोयले के आवंटन के लिए नीति तैयार की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के अनुसार, साल 2014 में दुनियाभर में भारत कोयले का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश रहा था।

chat bot
आपका साथी