Closing Bell: Sensex में 558 अंक की उछाल, निफ्टी 11,300 अंक पर बंद; ऑटो, आईटी व फार्मा स्टॉक में तेजी

Sensex पर अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक 7.17 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 07:30 PM (IST)
Closing Bell: Sensex में 558 अंक की उछाल, निफ्टी 11,300 अंक पर बंद; ऑटो, आईटी व फार्मा स्टॉक में तेजी
Closing Bell: Sensex में 558 अंक की उछाल, निफ्टी 11,300 अंक पर बंद; ऑटो, आईटी व फार्मा स्टॉक में तेजी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ऑटोमोबाइल, फार्मा, आईटी और मेटल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल से मंगलवार को Sensex और  Nifty बढ़त के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 558.22 अंक या 1.47 फीसद की बढ़त के साथ 38492.95 अंक पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty 168.70 अंक यानी 1.52% की तेजी के साथ 11300.50 अंक पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे। 

इन शेयरों में रही तेजी

Sensex पर अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक 7.17 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 4.79 फीसद की बढ़त देखी गई। इनके अलावा टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, बजाज फिनजर्व, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इन्फोसिस, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस, भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और पावरग्रिड हरे निशान के साथ बंद हुए।

Sensex zooms 558.22 points to close at 38,492.95; Nifty reclaims 11,300-level

— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2020

गिरावट के साथ बंद हुए ये शेयर

वहीं, ICICI Bank के शेयरों में सबसे अधिक 1.84 फीसद की गिरावट देखने को मिली। नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और आईटीसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। 

(यह भी पढ़ेंः IRCTC-SBI RuPay Card: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लांच किया नया कार्ड, जानिए इस कार्ड के फीचर्स और फायदे)  

सेंसेक्स सोमवार को गिरावट के साथ 37,934.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ 38,052.18 अंक के स्तर पर खुला। बाद में इसमें बढ़त देखने को मिली और दिन के कारोबार के दौरान यह एक समय में 38,554.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में यह 38,492.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में मंगलवार को उल्लेखनीय उछाल देखने को मिली। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 43.87 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

chat bot
आपका साथी