Closing Bell: हिंडाल्को, टाटा स्टील और टाइटन के शेयर में दर्ज हुई बढ़त, एचडीएफसी बैंक के शेयर में रही गिरावट

Closing Bell निफ्टी फार्मा में 0.29 फीसद निफ्टी पीएसयू बैक में 0.12 फीसद और निफ्टी एफएमसीजी में 0.03 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। PC Pexels.com

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 03:55 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 03:59 PM (IST)
Closing Bell: हिंडाल्को, टाटा स्टील और टाइटन के शेयर में दर्ज हुई बढ़त, एचडीएफसी बैंक के शेयर में रही गिरावट
Closing Bell: हिंडाल्को, टाटा स्टील और टाइटन के शेयर में दर्ज हुई बढ़त, एचडीएफसी बैंक के शेयर में रही गिरावट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार बंद होते समय कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.07 फीसद या 24.58 अंक की गिरावट के साथ 37,663.33 पर बंद हुआ। सेंसेक्स बुधवार को 37,892.36 अंक पर खुला था और ट्रेडिंग के दौरान यह न्यूनतम 37,550.60 अंक तक और अधिकतम  38,139.96 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 19 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर थे।

बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के शेयरों का हाल

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी बुधवार को 0.22 फीसद या 24.85 अंक की तेजी के साथ 11,120.10 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होते समय निफ्टी की 50 कंपनियों में से 34 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे।

बाजार बंद होते समय निफ्टी के शेयरों का हाल

सेक्टोरल सूचकांक

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार को बाजार बंद होते समय 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से 3 सूचकांक लाल निशान पर और बाकी सभी हरे निशान पर थे। बुधवार को निफ्टी बैंक में 0.29 फीसद, निफ्टी ऑटो में 2.12 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.01 फीसद, निफ्टी मीडिया में 1.08 फीसद, निफ्टी आईटी में 0.40 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.41 फीसद और निफ्टी मेटल में 4.22 फीसद की तेजी दर्ज की गई। वहीं,  निफ्टी फार्मा में 0.29 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैक में 0.12 फीसद और निफ्टी एफएमसीजी में 0.03 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: क्या सुरक्षित है अधिक ब्याज दर वाली Small Finance Bank की FD में पूंजी लगाना? जानिए महत्वपूर्ण बातें

chat bot
आपका साथी