Closing Bell: निफ्टी 11,000 के पार हुआ बंद, ब्रिटानिया और विप्रो के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई

Closing Bell निफ्टी सोमवार को 11000 से ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी 1.11 फीसद या 120.50 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 11022.20 पर बंद हुआ है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 03:56 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 07:01 PM (IST)
Closing Bell: निफ्टी 11,000 के पार हुआ बंद, ब्रिटानिया और विप्रो के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई
Closing Bell: निफ्टी 11,000 के पार हुआ बंद, ब्रिटानिया और विप्रो के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1.08 फीसद या 398.85 अंक की बढ़त के साथ 37,418.99 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स सोमवार को 37,409.03 अंक पर खुला था और ट्रेडिंग के दौरान यह अधिकतम 37,478.87 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर रहे।

बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के शेयरों का हाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी सोमवार को 11,000 से ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी 1.11 फीसद या 120.50 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 11,022.20 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होते समय निफ्टी की 50 कंपनियों में से 30 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के रहा।

बाजार बंद होते समय निफ्टी के शेयरों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार बंद होते समय 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से सिर्फ एक सूचकांक लाल निशान पर और बाकी सभी हरे निशान पर थे। सोमवार को केवल निफ्टी फार्मा में ही 1.60 फीसद की मंदी दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी रियल्टी में 0.43 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.55 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.73 फीसद, निफ्टी मेटल में 0.14 फीसद, निफ्टी मीडिया में 0.55 फीसद, निफ्टी आईटी में 2.60 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.31 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 1.63 फीसद, निफ्टी ऑटो में 0.54 फीसद और निफ्टी बैंक में 1.62 फीसद की तेजी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: बढ़ती साइबर धोखाधड़ी के बीच RBI ने ग्राहकों को दिए सुरक्षा से जुड़े टिप्स, अपने धन की सुरक्षा के लिए करें अमल

chat bot
आपका साथी