बेल्ट एंड रोड प्रोजक्ट पर अगले पांच सालों में 800 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा चीन

चीन अगले पांच वर्षों के भीतर बेल्ट ऐंड रोड प्रोजक्ट पर भारी भरकम निवेश करेगा।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sat, 13 May 2017 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 13 May 2017 05:01 PM (IST)
बेल्ट एंड रोड प्रोजक्ट पर अगले पांच सालों में 800 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा चीन
बेल्ट एंड रोड प्रोजक्ट पर अगले पांच सालों में 800 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा चीन

नई दिल्ली (पीटीआई)। एशिया की महाशक्ति कहा जाने वाला चीन अगले पांच वर्षों में अपने 'बेल्ट ऐंड रोड' प्रोजक्ट पर 600 से 800 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 38.5 से 51.3 लाख करोड़ रुपए बैठेगी। आपको बता दें कि चीन इस प्रोजक्ट पर 2013 से अब तक करीब 60 बिलियन डॉलर खर्च कर चुका है। भारतीय मुद्रा के हिसाब से यह रकम करीब 3.8 लाख करोड़ रुपए बैठती है।

चीन की ओर से जारी किया गया बयान:

चीन के नैशनल डिवेलपमेंट ऐंड रिफॉर्म कमिशन के वाइस चेयरमैन निंग जिझे की ओर से जारी किए गए बयान के हवाले से चीनी मीडिया ने यह जानकारी दी है। बेल्ट ऐंड रोड फोरम (BRF) से पहले मीडिया से बात करते हुए निंग ने कहा कि चीन का इस परियोजना पर अगले पांच सालों में 120 से 130 बिलियन डॉलर हर साल निवेश होगा। निंग ने बताया, “यह राशि कुल 600-800 बिलियन डॉलर के करीब होगा। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था सुधरेगी, साथ ही मुक्त व्यापार और निवेश आसान होगा।”

वहीं दूसरी तरफ निंग ने फाइनैंसिंग के बारे में बताते हुए कहा कि चीन विकास बैंक और चीन के आयात-निर्यात बैंक ने 2016 के अंत तक बेल्ट ऐंड रोड प्रॉजेक्ट के अंतर्गत होने वाले प्रॉजेक्ट्स के लिए लोन राशि को बढ़ाकर 110 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया था। इसके साथ ही चीन ने करंसी स्वाइप की डील्स भी कुछ देशों के साथ की हैं।

यह भी पढ़ें: कारोबार में अड़ंगा डालने वाले देशों को उन्हीं की भाषा में मिलेगा जवाब

chat bot
आपका साथी