चार महीने बाद बढ़ी कार बिक्री की रफ्तार

उत्पाद शुल्क में कटौती से ऑटो उद्योग को राहत मिलता नजर आने लगा है। इससे फरवरी में कारों की घरेलू बिक्री 1.3

By Edited By: Publish:Tue, 11 Mar 2014 09:28 AM (IST) Updated:Tue, 11 Mar 2014 09:28 AM (IST)
चार महीने बाद बढ़ी कार बिक्री की रफ्तार

नई दिल्ली। उत्पाद शुल्क में कटौती से ऑटो उद्योग को राहत मिलता नजर आने लगा है। इससे फरवरी में कारों की घरेलू बिक्री 1.39 फीसद बढ़कर 1,60,718 इकाई पर पहुंच गई। सितंबर 2013 के बाद यह पहला मौका है जब बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

वाहन कंपनियों के संगठन सियाम की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल फरवरी में घरेलू बाजार में कुल 1,58,512 कारें बिकीं थी। इस महीने दोपहिया बाजार भी रफ्तार हासिल करने में कामयाब रहा।

पढ़ें : सोना, काम करना, मूवी देखना, इस कार में आप कर सकते हैं सब कुछ

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने बताया कि अंतरिम बजट में की गई उत्पाद शुल्क कटौती और ऑटो एक्सपो से बने सकारात्मक माहौल का फायदा कार कंपनियों को हुआ है। हालांकि, उद्योग की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। हमें आने वाले कुछ महीनों पर नजर रखनी होगी। फिलहाल देखने लायक स्थिति यह है कि नकारात्मकता बाजार से दूर होगी या नहीं।

पढ़ें : इस सेक्सी विज्ञापन को देखकर सब हुए हैरान, कंपनी ने बताया फर्जी

माथुर ने कहा कि हर महीने के बाद आंकड़ों में उथल-पुथल दिखाई देती है। इसलिए अभी यह नहीं मान सकते कि उत्पाद शुल्क में कटौती से आगे भी बिक्त्री बढ़ती रहेगी। अब उम्मीदें आने वाली सरकार पर टिकी हुई हैं। यदि नई सरकार उद्योग को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों को आगे बढ़ाती है तो ही दीर्घकालीन असर दिखाई देगा।

पढ़ें : तो क्या यही है कार खरीदने का सही वक्त?

सियाम के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी में 84,595 कारें बेची। वहीं, हुंडई मोटर की बिक्री घटकर 33,875 इकाई पर आ गई। टाटा मोटर्स की बिक्री 15.77 फीसद घटकर 9,026 यूनिट और होंडा की दोगुनी उछाल के साथ 14,478 यूनिट पर पहुंच गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री भी 16.16 फीसद घटकर 18,766 यूनिट पर आ गई। इस महीने दोपहिया वाहनों बिक्री में 9.69 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। यह बढ़कर 12,20,012 वाहन पर पहुंच गई।

हीरो मोटो कॉर्प, होंडा और टीवीएस की बिक्री में उछाल आया जबकि बजाज ऑटो की बिक्री गिरी है। स्कूटर सेगमेंट में सभी कंपनियों को लगातार फायदा हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 29.84 फीसद की गिरावट आई है और यह घटकर 47,982 वाहन पर आ गई। हालांकि, सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में 4.99 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई और यह पिछले साल की तुलना में बढ़कर 15,23,693 पर पहुंच गई।

chat bot
आपका साथी