ब्लैकबेरी क्यू5 का दाम 20 फीसद घटा

कनाडा की मोबाइल हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के इरादे से स्मार्टफोन क्यू5 की कीमत में करीब 20 फीसद की कटौती कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 1

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jan 2014 09:40 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2014 09:40 AM (IST)
ब्लैकबेरी क्यू5 का दाम 20 फीसद घटा

नई दिल्ली। कनाडा की मोबाइल हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के इरादे से स्मार्टफोन क्यू5 की कीमत में करीब 20 फीसद की कटौती कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 19,990 रुपये कर दी है। यह अत्याधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम बीबी-10 पर चलता है। इससे पहले इसकी कीमत 24,990 रुपये थी।

ब्लैकबेरी ने नए साल के लिए बोनांजा ऑफर वाला स्मार्टफोन क्यू5 को पेश किया। कंपनी के भारत में निदेशक (वितरण) समीर भाटिया ने कहा कि इस ऑफर का लक्ष्य उपभोक्ताओं को एक बेहतर मोबाइल कम दाम में उपलब्ध कराना है।

ब्लैकबेरी खुद तय करेगी अपना भविष्य

वर्ष 2013 के सर्वाधिक डाउनलोड किए गए एप्स

देश के बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के मकसद से ब्लैकबेरी ने यह फोन पेश किया है। ब्लैकबेरी को एप्पल और सैमसंग से स्मार्टफोन बाजार में कड़ी टक्कर मिल रही है। कंपनी के मॉडल नहीं बिकने के कारण स्टॉक बढ़ रहा है। इसके चलते दो नए मॉडल की लांचिंग टाली जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी