Airtel Q1 Result: एयरटेल को पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का घाटा

कंपनी की भारत में प्रति व्यक्ति औसत आय जून तिमाही में 129 रुपये रही। यह वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी- मार्च तिमाही में 123 रुपये पर थी।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 06:50 PM (IST)
Airtel Q1 Result: एयरटेल को पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का घाटा
Airtel Q1 Result: एयरटेल को पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का घाटा

नई दिल्ली, (पीटीआइ)। भारती एयरटेल को 2019-20 की पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में एयरटेल को 97 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी आय 4.7 फीसद बढ़कर 20,738 करोड़ रुपये हो गई। 2018-19 की पहली तिमाही में उसकी आय 19,799 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की भारत में प्रति व्यक्ति औसत आय जून तिमाही में 129 रुपये रही। यह वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी- मार्च तिमाही में 123 रुपये पर थी। नतीजों पर टिप्पणी करते हुए भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल वित्तल ने कहा कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सभी कारोबार में स्वस्थ एवं समान वृद्धि रही। उन्होंने कहा, 'हम रिवार्ड मंच 'एयरटेल थैंक्स' के जरिए ग्राहकों को सुविधा देने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे।'

एयरटेल ने कहा कि इस तिमाही में मोबाइल राजस्व में 3.7 फीसद की वृद्धि देखी गई है और मोबाइल डेटा ट्रैफ़िक लगभग दोगुना होकर 3,904 पीबी हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,003 पीबी था। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में मोबाइल 4G डेटा ग्राहकों की संख्या 58.3 मिलियन से 63.3 फीसद बढ़कर 95.2 मिलियन हो गई। इसके अलावा गैर मोबाइल व्यवसाय का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। डिजिटल टीवी के राजस्व में 15.7 फीसद की वृद्धि देखी गई।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी