RBI ने बंधन बैंक को दी नए ब्रांच खोलने की मंजूरी, बैंक के शेयरों में आया उछाल

बंधन बैंक 31 दिसंबर तक देश के अलग-अलग हिस्सों में 40 नई शाखाएं खोलेगा।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:42 AM (IST)
RBI ने बंधन बैंक को दी नए ब्रांच खोलने की मंजूरी, बैंक के शेयरों में आया उछाल
RBI ने बंधन बैंक को दी नए ब्रांच खोलने की मंजूरी, बैंक के शेयरों में आया उछाल

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से बंधन बैंक को नए ब्रांच खोलने की मंजूरी देने के बाद गुरुवार को बैंक के शेयरों में 6 फीसद का उछाल आया। बैंक के शेयर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान 514.50 रुपये के उच्चतम स्तर को छूने के बाद बीएसई पर 5.99 फीसद की तेजी के साथ 501.70 रुपये पर बंद हुए। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर भी बैंक के शेयरों में 6.79 फीसद का उछाल आया और यह 504 पर बंद हुआ।

एनएसई पर कुल 27.63 लाख इकाइयों ने कारोबार किया जबकि बीएसई पर 2.19 लाख शेयरों में बदलाव आया। बुधवार को बैंक के संस्थापक और सीईओ सी एस घोष ने बताया कि बंधन बैंक 31 दिसंबर तक देश के अलग-अलग हिस्सों में 40 नई शाखाएं खोलेगा। इसके साथ ही देश में बैंक की शाखाओं की कुल संख्या 978 हो जाएगी।

घोष ने बताया कि पांच नई शाखाएं बुधवार को खोली गईं। उन्होंने कहा कि बैंक के एटीएम की संख्या भी बढ़कर 476 हो जाएगी। इससे पहले रिजर्व बैंक ने तीन वर्ष के भीतर बैंक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को 82 फीसद से घटाकर 40 फीसद करने में विफल रहने के कारण बैंक के विस्तार पर रोक लगा दी थी। घोष ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि बैंक ने नई शाखाओं को खोलने के लिए आरबीआई से पूर्वानुमति ले ली थी। उन्होंने कहा, “हम बैंक में प्रवर्तन कंपनियों की हिस्सेदारी कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

chat bot
आपका साथी