बाबा रामदेव नेपाल में लगाएंगे हर्बल उद्योग

अपने हर्बल उत्पादों की बढ़ती प्रसिद्धि के बीच बाबा रामदेव अब नेपाल में एक फैक्टरी लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 09:07 PM (IST)
बाबा रामदेव नेपाल में लगाएंगे हर्बल उद्योग

काठमांडू। अपने हर्बल उत्पादों की बढ़ती प्रसिद्धि के बीच बाबा रामदेव अब नेपाल में एक फैक्टरी लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फैक्टरी में विभिन्न आयुर्वेदिक दवाओं और हर्बल प्रसाधनों का उत्पादन किया जाएगा।

रामदेव नेपाल में पांच दिवसीय योग शिविर के लिए 23 अप्रैल को यहां पहुंचेंगे। इस दौरान 26 अप्रैल को वे पतंजलि योगपीठ के सहयोग से बने नेपाल ग्राम उद्योग का उद्घाटन करेंगे। नेपाल के दक्षिणी कस्बे बीरगंज में स्थापित होने वाली फैक्टरी में शैंपू, साबुन, दंतमंजन, केश तेल जैसे प्रसाधनों के साथ-साथ विभिन्न आयुर्वेदिक दवाओं का उत्पादन किया जाएगा।

पतंजलि योगपीठ नेपाल के न्यासी शालिग्राम सिंह ने बताया कि काठमांडू के टुंडीखेल मैदान में होने वाले पांच दिवसीय योग शिविर में हजारों लोगों को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद ने बहुत तेजी से अपना विस्तार किया है। इसके अंतर्गत सामान्य प्रसाधनों और खाद्य सामग्रियों के तकरीबन सभी वर्गों में उत्पाद बनाए जाते हैं।

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी