एप्पल ने हर हैंडसेट पर कमाया 9600 रुपये का लाभ

सैमसंग की तुलना में एप्पल को हर हैंडसेट पर पांच गुना ज्यादा फायदा हुआ है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 28 Dec 2017 11:53 AM (IST) Updated:Thu, 28 Dec 2017 02:23 PM (IST)
एप्पल ने हर हैंडसेट पर कमाया 9600 रुपये का लाभ
एप्पल ने हर हैंडसेट पर कमाया 9600 रुपये का लाभ

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अग्रणी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान अपने हर हैंडसेट पर औसतन 151 डॉलर (करीब 9,600 रुपये) का फायदा कमाया। इसके बाद एप्पल इंक के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर टिम कुक के वित्त वर्ष 2017 के सालाना बोनस में 74 फीसद की बढ़त देखने को मिली है। बोनस में इस तेजी का मुख्य कारण कंपनी के अच्छे राजस्व और शुद्ध आय के नतीजे है।

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका का वित्त वर्ष 2017 (जो कि 30 सितंबर से एक अक्टूबर तक होता है), में कुक को 9.33 मिलियन डॉलर इंसेंटिव के रूप में दिेये गये हैं। यह बात कंपनी की रेग्युरेटरी फाइलिंग से पता चली है। वहीं प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी सैमसंग की तुलना में एप्पल को हर हैंडसेट पर पांच गुना ज्यादा फायदा हुआ है। चीन के विभिन्न ब्रांड की तुलना में यह फायदा 14 गुना ज्यादा है।

चीन की कंपनियों हुवेई, ओप्पो और वीवो को समीक्षाधीन अवधि में प्रत्येक हैंडसेट पर क्रमश: 15 डॉलर, 14 डॉलर और 13 डॉलर का फायदा हुआ। रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में यह बात सामने आई। समीक्षाधीन अवधि में सैमसंग को हर हैंडसेट पर औसतन 31 डॉलर (करीब 1,900 रुपये) का फायदा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल पहले की तुलना में समीक्षाधीन तिमाही में हैंडसेट कारोबार का लाभ 13 फीसद बढ़ा। लाभ में एप्पल की 60 फीसद और सैमसंग की 26 फीसद हिस्सेदारी रही।

chat bot
आपका साथी