'मेक इन इंडिया' में भागीदारी को इच्छुक एयरबस

यूरोप की विमान विनिर्माता कंपनी एयरबस ने रक्षा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम में भागीदारी करने की आज इच्छा जताई। एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के सीईओ बर्नहर्ड गेरवर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम में भागीदारी की इच्छा जताई। प्रधानमंत्री कार्यालय

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 12:14 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 12:20 PM (IST)
'मेक इन इंडिया' में भागीदारी को इच्छुक एयरबस


नई दिल्ली। यूरोप की विमान विनिर्माता कंपनी एयरबस ने रक्षा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम में भागीदारी करने की आज इच्छा जताई। एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के सीईओ बर्नहर्ड गेरवर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम में भागीदारी की इच्छा जताई।

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक, गेरवर्ट ने मोदी को बताया कि एयरबस क्षेत्रीय साझीदारों के साथ एक संकुल इकाई के जरिए 'मेक इन इंडिया' पहल में एक भागीदार बनना चाहती है। प्रधानमंत्री ने भारत में एयरबस द्वारा दिखाई गई रूचि का स्वागत किया।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी