एयर इंडिया 17 नवंबर से बेंगलुरु से लंदन के लिए शुरू करेगी फ्लाइट

सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया 17 नवंबर से सप्ताह में तीन बार बेंगलुरु से लंदन के लिए फ्लाइट शुरू करेगी।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 11:41 AM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 08:43 PM (IST)
एयर इंडिया 17 नवंबर से बेंगलुरु से लंदन के लिए शुरू करेगी फ्लाइट
एयर इंडिया 17 नवंबर से बेंगलुरु से लंदन के लिए शुरू करेगी फ्लाइट
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया 17 नवंबर से सप्ताह में तीन बार बेंगलुरु से लंदन के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। एयर इंडिया ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

एयरलाइन कंपनी ने बताया कि नई फ्लाइट की शुरुआत बोइंग 787 (ड्रीमलाइनर) के जरिए बेंगलुरु से लंदन के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाएगी, जबकि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लंदन से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। 

एक विज्ञप्ति जारी कर एयरलाइन ने बताया कि बिजनेस क्लास यात्रा के लिए दो-तरफा किराया 1,29,500 रुपये और इकॉनमी क्लास के लिए 35,220 रुपये पेश किया गया है।

एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट एआई 177 बेंगलुरु से तड़के पांच बजकर पच्चीस मिनट पर उड़ान भरेगी और सुबह ग्यारह बजकर पांच मिनट पर लंदन पहुंच जाएगी। नॉन स्टॉप उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट से आईटी क्षेत्र के लोगों के लिए सुविधा होगी। बता दें कि एयर इंडिया फ़िलहाल दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से लंदन के लिए फ्लाइट संचालित करता है। 

chat bot
आपका साथी