आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट में कटौती की संभावना नहीं

रिजर्व बैंक मंगलवार को होने वाली तीसरी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर अपरिवर्तित रख सकता है। इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च (इंडरा) ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि 'रिजर्व बैंक अगस्त की द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों पर इंतजार करो और देखो को रणनीति अपना सकता है। एजेंसी ने

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 12:01 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 12:10 PM (IST)
आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट में कटौती की संभावना नहीं


नई दिल्ली। रिजर्व बैंक मंगलवार को होने वाली तीसरी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर अपरिवर्तित रख सकता है। इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च (इंडरा) ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि 'रिजर्व बैंक अगस्त की द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों पर इंतजार करो और देखो को रणनीति अपना सकता है।

एजेंसी ने कहा 'आरबीाई के पास नीतिगत दरों में और 0.25 प्रतिशत कटौती की गुंजाइश है हालांकि दरों में कटौती का ज्यादा उचित समय 2015-16 की दूसरी छमाही होगा।' वृद्धि और मुद्रास्फीति के ताजा उभरते समीकरण के बीच इंडरा को मौद्रिक नीति के प्रति आरबीआई का रुख मुद्रास्फीति और उसकी प्रत्याशाओं पर अंकुश लगाने के उसके इरादे को परिलक्षित करेगा।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी